अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 2025 (Amazon Great Indian Festival Sale 2025) जल्द ही शुरू होने वाली है। हर साल की तरह इस बार भी ग्राहकों में सेल को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। फिलहाल ऑफिशियल डेट सामने नहीं आई है। लेकिन टीज़र डील्स ने पहले ही धूम मचा दी है। सेल में इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन और घरेलू सामान पर शानदार ऑफ़र मिलेंगे। इस दौरान यूजर्स ब्लॉकबस्टर डिस्काउंट, एक्सचेंज ऑफ़र और बैंक डील्स का लाभ उठा सकेंगे।

आइए एक नज़र डालते है, सेल में मिलने वाले कुछ खास डिस्काउंट्स और ऑफर्स पर-
1. स्मार्टफोन और गैजेट्स
- iPhone 16 और OnePlus Pad Go टैबलेट पर एक्सक्लूसिव डील्स मिलेंगी।
- इसके अलावा आप पुराने डिवाइस को एक्सचेंज करने पर एडिशनल सेविंग का लाभ उठा सकेंगे।
- Apple, Samsung, OnePlus और Xiaomi जैसे ब्रांड्स के स्मार्टफोन्स पर 40% तक की छूट मिल सकती है।
- इस बार बेहतर शॉपिंग अनुभव के लिए AI-शॉपिंग असिस्टेंट ‘Rufus’ लॉन्च किया गया है। यह शॉपिंग के दौरान प्रोडक्ट की स्पेसिफिकेशन और फीचर्स को समझने में मदद करेगा।
2. लैपटॉप्स और अन्य इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स
- HP, Sony, ASUS, और Dell जैसे ब्रांड्स पर 80% तक का जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहा है।
- ASUS Vivobook Go 14 (AMD Ryzen 5, 16GB RAM, 512GB SSD) पर टीज़र डील उपलब्ध है।
- वहीं, Dell New 15 लैपटॉप (AMD Ryzen 7, 120Hz डिस्प्ले, Radeon ग्राफ़िक्स) पर आकर्षक डील मिल रही है।
- ASUS TUF गेमिंग A15 (Ryzen 7 + RTX 3050 GPU) गेमर्स के लिए बेहतरीन ऑप्शन है।
- Sony BRAVIA LED और Samsung 4K स्मार्ट टीवी अब तक के सबसे कम कीमतों पर उपलब्ध हैं।
3. ऑडियो और एंटरटेनमेंट डिवाइस पर खास ऑफर्स
- इस सेल में JBL Flip 6 स्पीकर 12 घंटे की दमदार बैटरी और IP67 वाटरप्रूफ फीचर के साथ आते है।
- Marshall Emberton II एक प्रीमियम कॉम्पैक्ट स्पीकर है, जिसकी बैटरी 30 घंटे से भी ज्यादा चलती है।
- इन स्पीकर्स के अलावा, boAt Aavante होम थिएटर सिस्टम और JBL पार्टीबॉक्स पर भी शानदार डील्स मिलने की उम्मीद है।
4. होम अप्लायंस ऑफर्स
- रसोई और घर के जरूरी सामानों के लिए खास कॉम्बो डील्स भी मौजूद हैं।
- डिशवॉशर और माइक्रोवेव पर बेहतरीन एक्सचेंज ऑफर्स मिलने की उम्मीद है।
- रेफ्रिजरेटर, वाशिंग मशीन और किचन अप्लायंस पर 65% तक का आकर्षक डिस्काउंट।
5. फ़ैशन, लाइफस्टाइल एंड एक्सेसरीज
- कपड़ों, शूज और एक्सेसरीज़ पर 50% से 80% तक का शानदार डिस्काउंट है।
- एथनिक वियर, स्पोर्ट्सवियर और फेमस ब्रांड के कपड़े शामिल हैं।
- इसके अलावा फेस्टिव सीजन के लिए खास कॉम्बो ऑफर भी उपलब्ध हैं। इसमें विंटर कलेक्शन भी शामिल है।
बैंक और प्राइम मेंबर्स के लिए क्या है स्पेशल?
SBI क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलता है। खास बात यह है कि EMI शॉपिंग पर भी यही ऑफर लागू होता है। प्राइम मेंबर्स को डील्स तक 12 घंटे पहले एक्सेस मिलता है। इसके अलावा, अमेज़न प्राइम सब्सक्रिप्शन के साथ फ्री और फ़ास्ट डिलीवरी ऑप्शंस उपलब्ध है।
इस बार की सेल में क्या है खास?
बताते चलें कि पिछले साल अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल ने नया रिकॉर्ड दर्ज किया था। इस दौरान करीब 140 करोड़ विजिटर्स दर्ज हुए। इस रिकॉर्ड में 85% से ज़्यादा यूजर्स छोटे शहरों और टियर-2 लोकेशन्स से थे। इस साल सेल को और भी खास बनाने की तैयारी है। Samsung Galaxy AI को फेस्टिवल पार्टनर बनाया गया है।
वहीं इंटेल कोर अल्ट्रा को-पार्टनर के तौर पर सामने आया है। ऐसे में यह उम्मीद है की इस बार की सेल न सिर्फ ग्रैंड होगी, बल्कि पहले से ज्यादा इंटरैक्टिव और शानदार डील्स से भी भरपूर होगी।
Summary:
अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 2025 जल्द शुरू होने वाली है। सेल में इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन और होम अप्लायंसेज़ पर 80% तक के आकर्षक डिस्काउंट मिलेंगे। iPhone 16, स्मार्ट टीवी, लैपटॉप और स्पीकर्स पर खास डील्स मिलेंगी। प्राइम मेंबर्स को डील्स का अर्ली एक्सेस मिलेगा, जबकि SBI कार्ड पर 10% की छूट है। इस बार सेल को और खास बनाने के लिए Samsung Galaxy AI और Intel Core Ultra को पार्टनर बनाया गया है।
