भारत की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी, भारती एयरटेल ने अपने ग्राहकों के लिए खास पेशकश की है। कंपनी ने हाल ही में घोषणा की है कि वह सभी यूजर्स को Perplexity Pro का एक साल के लिए फ्री सब्सक्रिप्शन देगी। Perplexity Pro एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) बेस्ड सर्च इंजन है, जो तेज़ और सटीक जवाब देने के लिए जाना जाता है।

यह ऑफर एयरटेल के 36 करोड़ से अधिक प्रीपेड, पोस्टपेड और ब्रॉडबैंड ग्राहकों के लिए उपलब्ध है।
Airtel ग्राहकों को देगा Perplexity Pro का सब्सक्रिप्शन
Perplexity एक AI-बेस्ड सर्च इंजन है। बता दें कि Perplexity का लक्ष्य गूगल जैसे सर्च इंजन को चुनौती देना है। दरअसल भारत में Perplexity की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है। खासकर पिछले कुछ सालों में इसके यूजर्स की संख्या में तेज़ इज़ाफा हुआ है। एयरटेल के साथ की गई यह पार्टनरशिप भारत में Perplexity की पहली टेलीकॉम डील है।
यह डील भारत में Perplexity की मौजूदगी बढ़ाने की स्ट्रेटेजी का हिस्सा है। भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा इंटरनेट मार्केट है। इससे पहले Perplexity ने SoftBank और T-Mobile जैसी दिग्गज कंपनियों के साथ भी साझेदारी की है।
कैसे मिलेगा Perplexity सब्सक्रिप्शन?
अगर आप एयरटेल ग्राहक हैं, तो यह ऑफर आपके लिए है। यूजर्स 17 जनवरी, 2026 तक Airtel Thanks App के रिवॉर्ड सेक्शन में जाकर इस सब्सक्रिप्शन को क्लेम कर सकते हैं। Perplexity Pro आमतौर पर हर महीने $20 (करीब ₹1,731) में उपलब्ध होता है। यह सर्विस भारत सहित कई देशों में उपलब्ध है।
एयरटेल की ओर से साफ किया गया है कि यह सब्सक्रिप्शन ऑटो-रिन्यू नहीं होगा।
ऐसे में 12 महीने पूरे होने के बाद यूजर को खुद Perplexity का पेड प्लान चुनना होगा। अगर ऐसा नहीं हुआ, तो अकाउंट अपने आप फ्री वर्जन में चेंज हो जाएगा। हालांकि इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए पूरे 12 महीनों तक एयरटेल का एक्टिव यूजर होना जरूरी है।
AIrtel और Perplexity की नई AI साझेदारी
भारती एयरटेल के वाइस प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर गोपाल विट्टल ने इस पार्टनरशिप को लेकर बयान जारी किया है। उन्होंने कहा – ‘यह कोलैबोरेशन लाखों यूजर्स को बिना किसी अतिरिक्त खर्च के रियल-टाइम और पावरफुल नॉलेज टूल तक पहुंच देगा।’
विट्टल के मुताबिक, यह भारत की पहली Gen-AI पार्टनरशिप है। इसका उद्देश्य ग्राहकों को डिजिटल दुनिया के बदलते ट्रेंड्स को आसानी से समझने में मदद करना है।
वही Perplexity के सह-संस्थापक अरविंद श्रीनिवास ने भी कहा, ‘यह पार्टनरशिप भारत में अधिक लोगों के लिए सटीक और भरोसेमंद AI पहुंचाने का एक अच्छा तरीका है। उन्होंने आगे बताया कि Perplexity Pro से यूजर्स को जानकारी ढूंढ़ने, सीखने और अपने काम को आसान बनाने में मदद मिलती है।’
स्टूडेंट्स के लिए गूगल का खास AI पैकेज
माना जा रहा है कि यह कदम गूगल की चुनौती का जवाब है। Google ने कुछ ही समय पहले भारत के कॉलेज छात्रों को एक साल के लिए अपनी प्रीमियम AI टूल्स की मेंबरशिप मुफ्त में देने का ऐलान किया था। इस ऑफर में कंपनी का एडवांस्ड AI मॉडल Gemini 2.5 प्रो शामिल है।
इसके अलावा, यूज़र्स को Gemini का डीप रिसर्च फीचर, AI वीडियो जनरेटर VO 3 और NotebookLM की हाई यूसेज लिमिट भी दी जा रही है। Google का यह कदम छात्रों को AI के जरिए सीखने, सोचने और काम करने के नए तरीके अपनाने के लिए प्रेरित करने वाला है। इसी वजह से एयरटेल और Perplexity का यह कोलैबोरेशन Google के जवाब के रूप में देखा जा रहा है।
Summary:
भारती एयरटेल ने अपने 36 करोड़ से अधिक यूजर्स को AI बेस्ड सर्च इंजन Perplexity Pro का एक साल की फ्री सब्सक्रिप्शन देने की घोषणा की है। यह भारत में Perplexity की पहली टेलीकॉम पार्टनरशिप है। यूजर्स इसे Airtel Thanks App से क्लेम कर सकते हैं। इस पहल को Google के हाल ही में शुरू किए गए प्लान का जवाब माना जा रहा है। दरअसल Google ने भारत के कॉलेज छात्रों को AI टूल्स की एक साल की फ्री मेंबरशिप लॉन्च की थी।
