भारत में अब एयरपोर्ट्स पर यात्रियों को महंगे खाने से राहत मिलने वाले है। एयरपोर्ट अथॉरिटीज ऑफ़ इंडिया (AAI) ने अपने संचालन वाले एयरपोर्ट्स पर सस्ते और गुणवत्तापूर्ण कैफेटेरिया, कैंटीन और फूड कोर्ट्स खोलने का फैसला किया है। सरकार के इस पहल से अब यात्रियों को बेहतर खाने का अनुभव मिलेगा, साथ ही एयरपोर्ट्स पर फ़ूड आइटम्स की कीमतों को भी किफायती बनाया जा सकेगा।

सिविल एविएशन मंत्री, के राममोहन नायडू ने बताया कि एयरपोर्ट अथॉरिटीज ऑफ़ इंडिया (AAI) जल्द ही अपने एयरपोर्ट्स पर “उड़ान यात्री कैफे” लॉन्च करेगा। इस कैफ़े में एक खास मेनू पेश किया जाएगा, ताकि पैसेंजर्स सफर के दौरान स्वादिष्ट और किफायती भोजन का आनंद ले सकें।
AAI संचालित हवाई अड्डों पर मिलेंगे किफायती फ़ूड ऑप्शंस
बता दें की इस पहल के तहत कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर “उड़ान यात्री कैफे” का पहला पायलट प्रोजेक्ट शुरू होने जा रहा है। एयरपोर्ट के 100 साल पूरे होने के मौके पर इस बजट फ्रेंडली कैफे का उदघाटन किया जाएगा।
इस बारे में जानकारी देते हुए सिविल एविएशन मंत्री ने बताया की कैफ़े किफ़ायती कीमतों के साथ एक क्यूरेटेड मेनू पेश करेगा, इससे यात्रियों को किफायती कीमतों पर गुणवत्तापूर्ण भोजन का आनंद लेने में मदद मिलेगी, जिससे पैसे के मूल्य से समझौता किए बिना यात्रा का अनुभव बेहतर होगा। पायलट प्रोजेक्ट की सफलता के आधार पर, कैफे को अंततः अन्य AAI हवाई अड्डों तक विस्तारित किया जाएगा। शुरुआत में यह कोलकाता एयरपोर्ट के डिपार्चर लाउंज में स्थित होगा।
माना जा रहा है की यदि यह प्रोजेक्ट सफल रहा तो इससे लगभग 125 हवाई अड्डों पर यह कैफ़े सर्विस चालू की जा सकती है।
रेफ्रेशमेंट्स उपलब्ध करवाएंगे ये Kiosks
यात्रियों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए, कियोस्क चाय, कॉफी, नाश्ता और पानी जैसे रिफ्रेशमेंट ऑप्शंस प्रदान करेंगे। भारत में विमानन उद्योग की तेज़ी से बढ़ती मांग को देखते हुए, नागरिक विमानन मंत्रालय हवाई यात्रा को और भी सुलभ और किफायती बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। यह क्षेत्र रोजगार सृजन के साथ ही देश की अर्थव्यवस्था में भी अहम भूमिका निभा रहा है।
श्री नायडू ने आगे कहा कि पिछले दस वर्षों में सिविल एविएशन सेंटर ने नई ऊंचाइयों को छुआ है, जिसके परिणामस्वरूप अब यह दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा डोमेस्टिक एविएशन सेंटर बन चुका है। इसका मुख्य उद्देश्य भारत को दुनिया का टॉप डोमेस्टिक एविएशन सेंटर बनाने और इंडस्ट्रीको अधिक समावेशी बनाने के लिए आवश्यक बाधाओं को दूर करना है।
उन्होंने बताया की हम अब दुनिया के तीसरे सबसे बड़े घरेलू विमानन केंद्र बन चुके हैं। अब समय आ गया है कि हम इसे और आगे बढ़ाएं, सभी बाधाओं को पार करते हुए दुनिया में नंबर एक घरेलू विमानन केंद्र बनें।
____________________________________________________________
SUMMARY
भारत में यात्रियों को अब एयरपोर्ट्स पर सस्ते और गुणवत्तापूर्ण खाने का विकल्प मिलेगा। एयरपोर्ट अथॉरिटीज ऑफ इंडिया (AAI) ने “उड़ान यात्री कैफे” लॉन्च करने का निर्णय लिया है, जिसमें किफायती मेनू होगा। कोलकाता एयरपोर्ट पर इसका पायलट प्रोजेक्ट शुरू होगा, और सफल होने पर इसे देशभर के 125 एयरपोर्ट्स पर विस्तारित किया जाएगा।
