भारत में फेस्टिव सीजन शुरू होने जा रहा है। नवरात्रि, दुर्गा पूजा से लेकर दीपावली और छठ पूजन जैसे बड़े त्योहार में अब बस कुछ ही समय शेष हैं। इसी को देखते हुए भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए खास पहल शुरू की है। भीड़भाड़ से निपटने के लिए रेलवे 20 पूजा स्पेशल ट्रेनें (20 Special Puja Trains) शुरू करने जा रहा है। इतना ही नहीं, मौजूदा रेल लाइन का भी विस्तार किया जाएगा।

इन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन (20 Festive Special Trains) में शामिल है-
1. हडपसर-दानापुर-हडपसर पूजा स्पेशल ट्रेन (Hadapsar–Danapur–Hadapsar Puja Special)
भारतीय रेलवे त्योहारों के दौरान हडपसर-दानापुर-हडपसर के लिए 20 पूजा स्पेशल ट्रेनें शुरू करेगा। इसमें शामिल है-
• हडपसर-दानापुर वीकली स्पेशल (ट्रेन नंबर 03214)
यह ट्रेन 29 सितंबर-1 दिसंबर 2025 तक हर सोमवार सुबह 6:45 बजे हडपसर से रवाना होगी। अगले दिन शाम 7:45 बजे दानापुर पहुंचेगी।
• दानापुर-हडपसर वीकली स्पेशल (ट्रेन नंबर 03213)
यह स्पेशल ट्रेन 26 सितंबर- 29 नवंबर 2025 तक हर शनिवार रात 9:00 बजे दानापुर से चलेगी। फिर तीसरे दिन सुबह 4:15 बजे हडपसर पहुंचेगी।
इन ट्रेनों में 8 AC 3-टियर इकोनॉमी कोच, 8 स्लीपर क्लास कोच, 4 जनरल सेकंड क्लास कोच और 1 जेनरेटर कार शामिल होगी। इन ट्रेनों में निम्नलिखित कोच शामिल किए जाएंगे-
- 8 AC 3-टियर इकोनॉमी कोच
- 8 स्लीपर क्लास कोच
- 4 जनरल सेकंड क्लास कोच
- 1 जेनरेटर कार
2. LTT Mumbai–Dhanbad स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ी
एलटीटी मुंबई से धनबाद के बीच चलने वाली वीकली स्पेशल ट्रेनों की संख्या अब बढ़ाकर 18 कर दी गई है। मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस (LTT) से धनबाद जाने वाली ट्रेन नंबर 03380 हर गुरुवार चलेगी। इसे 9 अक्टूबर से 4 दिसंबर 2025 तक बढ़ाया गया है।
इसके अलावा धनबाद से एलटीटी मुंबई आने वाली ट्रेन नंबर 03379 हर मंगलवार चलेगी। इन ट्रेनों का भी 7 अक्टूबर से 2 दिसंबर 2025 तक विस्तार किया गया है। इनमें निम्नलिखित कोच शामिल किए जाएंगे-
- 2 AC 2-टियर कोच
- 2 AC 3-टियर कोच
- 6 AC 3-टियर इकोनॉमी कोच
- 4 जनरल सेकंड क्लास कोच
- 6 स्लीपर क्लास कोच
- 1 जेनरेटर कार
3. एलटीटी-मुंबई-रक्सौल-एलटीटी वीकली स्पेशल (LTT-Mumbai-Raxaul-LTT Weekly Special)
• एलटीटी-रक्सौल वीकली स्पेशल (ट्रेन नंबर 05558)
यह स्पेशल ट्रेन हर गुरुवार को चलेगी। इस ट्रेन को 25 सितंबर से 27 नवंबर 2025 तक चलाया जाएगा।
• रक्सौल-एलटीटी वीकली स्पेशल (ट्रेन नंबर 05557)
यह स्पेशल ट्रेन हर मंगलवार चलेगी। इस ट्रेन को 23 सितंबर से 25 नवंबर 2025 तक चलाया जाएगा। इनमें निम्नलिखित कोच शामिल किए जाएंगे-
- 1 फर्स्ट-कम -AC 2-टियर
- 2 AC 2-टियर
- 6 AC 3-टियर
- 7 स्लीपर क्लास
- 4 जनरल सेकंड क्लास कोच
- 1 जेनरेटर कार
4. एलटीटी मुंबई-सहरसा-एलटीटी वीकली स्पेशल (LTT Mumbai-Saharsa-LTT Weekly Special)
एलटीटी-सहरसा वीकली स्पेशल (ट्रेन नंबर 05586)
यह स्पेशल ट्रेन हर रविवार चलेगी और 21 सितंबर से 30 नवंबर 2025 तक पैसेंजर्स के लिए उपलब्ध होगी।
सहरसा-एलटीटी वीकली स्पेशल (ट्रेन नंबर 05586)
यह स्पेशल ट्रेन हर रविवार चलेगी और 21 सितंबर से 30 नवंबर 2025 तक पैसेंजर्स के लिए उपलब्ध होगी।
सहरसा-एलटीटी वीकली स्पेशल (ट्रेन नंबर 05585)
यह स्पेशल ट्रेन हर शुक्रवार चलेगी और 19 सितंबर से 28 नवंबर 2025 तक पैसेंजर्स के लिए उपलब्ध होगी। इन ट्रेनों में निम्नलिखित कोच शामिल किए जाएंगे-
- 2 AC 2-टियर
- 5 AC 3-टियर
- 2 AC 3-टियर इकॉनमी
- 6 स्लीपर क्लास
- 5 जनरल सेकंड क्लास कोच
- 1 जेनरेटर कार
पैसेंजर्स इन सभी ट्रेनों की टिकट बुकिंग IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं। सभी डिटेल्स इस वेबसाइट पर उपलब्ध है। भारतीय रेलवे की इस पहल से त्योहारों पर लाखों लोगों की यात्रा आसान और आरामदायक होगी।
Summary:
फेस्टिव सीजन में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने खास तैयारी की है। रेलवे 20 पूजा स्पेशल ट्रेनें शुरू कर रहा है, जो देश के अलग-अलग रूटों पर चलेंगी। इनमें हडपसर, दानापुर, मुंबई, धनबाद, रक्सौल और सहरसा जैसे शहर शामिल हैं। इन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी जोड़े जाएंगे। रेलवे का उद्देश्य त्योहार के समय यात्रियों के लिए ज्यादा आरामदायक और सुविधाजनक सफर सुनिश्चित करना है।
