भारत ग्लोबल स्मार्टफोन बाजार में मजबूती से उभर रहा है। रिसर्च फर्म Canalys की रिपोर्ट के मुताबिक, 2025 की दूसरी तिमाही में भारत चीन को पीछे छोड़ सकता है। ऐसे में भारत अमेरिका में स्मार्टफोन का सबसे बड़ा एक्सपोर्टर बन जाएगा। यह बदलाव भारत की ग्लोबल टेक मैन्युफैक्चरिंग में बढ़ती भूमिका को दर्शाता है।

स्मार्टफोन एक्सपोर्ट में भारत की मजबूत स्थिति
बता दें कि दूसरी तिमाही में अमेरिका के कुल स्मार्टफोन इम्पोर्ट में भारत की हिस्सेदारी बढ़कर 44% हो गई। वही पिछले साल यह सिर्फ 13 फीसदी थी।
इसका मतलब है कि भारत का निर्यात पिछले साल के मुकाबले 240% बढ़ गया है। वहीं, चीन का हिस्सा 61% से घटकर सिर्फ 25% रह गया। इस गिरावट के बाद चीन, वियतनाम के बाद तीसरे नंबर पर आ गया है।
माना जा रहा है कि यह बदलाव Apple के भारत में प्रोडक्शन बढ़ाने के कारण हुआ है। पिछले कुछ सालों से कंपनी यहां अपनी फैक्ट्री का विस्तार कर रही है। अब भारत में बने ज्यादातर स्मार्टफोन अमेरिका एक्सपोर्ट किए जा रहे हैं।
Apple क्यों बढ़ा रहा है भारत में मैन्युफैक्चरिंग?
Canalys के विश्लेषक संयम चौरसिया के मुताबिक, Apple का यह फैसला अमेरिका और चीन के बीच चल रहे अनिश्चित व्यापार माहौल की वजह से लिया गया है। भले ही स्मार्टफोन, ट्रम्प सरकार के समय लगाए गए टैरिफ से कुछ हद तक फ्री हैं। लेकिन iPhone पर अब भी कम से कम 20% टैक्स लगता है।
इसी को देखते हुए Apple धीरे-धीरे मैन्युफैक्चरिंग भारत में शिफ्ट कर रहा है। Apple के सीईओ टिम कुक ने मई में कहा था कि अमेरिका में बिकने वाले ज्यादातर iPhones भारत में मैन्युफैक्चर होंगे।
दरअसल कंपनी चीन पर निर्भरता कम करने की कोशिश कर रही है। चीन की स्ट्रिक्ट जीरो-कोविड पॉलिसी ने प्रोडक्शन को प्रभावित किया है। इतना ही नहीं, हाल ही में लगे टैक्स ने डिलीवरी की प्रक्रिया को और मुश्किल बना दिया है।
वैश्विक व्यापार तनाव से बदल रही हैं सप्लाई चेन
अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ को लेकर चल रही खींचतान का असर अब साफ दिख रहा है। कई बड़ी कंपनियां अपनी सप्लाई चेन में बदलाव कर रही हैं।
इस साल की शुरुआत में अमेरिका ने चीनी सामान पर 145% तक टैरिफ लगाया। इसके जवाब में चीन ने भी 125% का टैक्स लगा दिया। हालांकि मई में दोनों देश 90 दिनों के लिए इन टैक्स को रोकने पर सहमत हुए थे। लेकिन यह टेम्पररी था। इन्हीं पॉलिसी को देखते हुए कंपनियों ने प्रोडक्शन को दूसरी जगहों पर शिफ्ट करने की प्रक्रिया को तेज कर दिया है।
Summary
भारत स्मार्टफोन मार्केट में तेजी से उभर रहा है। Canalys की रिपोर्ट के मुताबिक, 2025 के दूसरे क्वार्टर में भारत चीन को पीछे छोड़कर अमेरिका में सबसे बड़ा स्मार्टफोन एक्सपोर्टर बन सकता है। इस वक्त भारत का अमेरिका में एक्सपोर्ट 44% तक पहुंच गया है, जबकि पिछले साल यह केवल 13% था। यह बदलाव ग्लोबल ट्रेड टेंशन और प्रोडक्शन शिफ्टिंग की वजह से आया है।
