मध्य प्रदेश में युवाओं के बीच पुलिस भर्ती को लेकर जबरदस्त जोश देखने को मिल रहा है। हाल ही में मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड को पुलिस कांस्टेबल के मात्र 7,500 पदों के लिए 9.76 लाख आवेदन मिले हैं। इतने ज्यादा आवेदनों के चलते यह भर्ती पिछले कुछ सालों की सबसे मुश्किल परीक्षाओं में से एक बन गई है।

भर्ती में शामिल हज़ारों पढ़े-लिखे उम्मीदवार
इस बार पुलिस भर्ती की सबसे बड़ी खासियत उम्मीदवारों की संख्या और उनके अलग-अलग क्वालिफिकेशन लेवल है। इस भर्ती में योग्यता केवल 10वीं पास मांगी गई थी। लेकिन हैरानी वाली बात ये है की आवेदन करने वालों में 42 PHD स्कॉलर, 12,000 से ज़्यादा इंजीनियर और हज़ारों ग्रेजुएट व पोस्टग्रेजुएट शामिल हैं। कई युवाओं के लिए 19,500 से 62,000 रुपये तक की सैलरी वाली यह नौकरी, एक सिक्योर करियर ऑप्शन का मौका देती है।
रिस्पांस को देखते हुए बढ़ाई एप्लीकेशन की लास्ट डेट
बता दें कि ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 15 सितंबर से शुरू हुई थी। पहले इसकी अंतिम तिथि 29 सितंबर तय की गई थी। लेकिन आवेदनों की बाढ़ आने के बाद प्रशासन ने समय सीमा बढ़ा दी है। अब उम्मीदवार 6 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। अधिकारियों के अनुसार, लिखित परीक्षा 30 अक्टूबर से शुरू होगी। इसके बाद मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा फिजिकल टेस्ट कराए जाएंगे। अगर प्रक्रिया तय समय पर पूरी हुई, तो अगले साल मई या जून तक 7,500 नए कांस्टेबल पुलिस फाॅर्स में शामिल हो सकते हैं।
रोज़गार संकट की सच्ची तस्वीर
देखा जाए तो, सरकारी नौकरियों के लिए बढ़ती हुई भीड़ भारत में रोजगार की गंभीर समस्या को दिखाती है। खासकर पढ़े-लिखे युवाओं के बीच यह समस्या ज्यादा है। कांस्टेबल की नौकरी इनके लिए सिर्फ सरकारी नौकरी नहीं है। यह सम्मान और एक सुरक्षित भविष्य का मौका भी है। इतने पढ़े-लिखे लोग एक जगह जमा होना इस बात का संकेत है कि पढ़ाई और नौकरी के बीच का फर्क बढ़ रहा है।
11 जिलों में भर्ती प्रक्रिया शुरू
बताते चलें कि उम्मीदवारों की बड़ी संख्या को ध्यान में रखते हुए, मध्य प्रदेश पुलिस ने ऑनलाइन एग्जाम 11 जिलों में आयोजित करने का फैसला लिया है। ऐसे में भोपाल, इंदौर, जबलपुर, खंडवा, नीमच, रीवा, रतलाम, सागर, सतना, सीधी और उज्जैन में ये एग्जाम आयोजित किए जाएंगे। अधिकारियों ने कहा है कि वे कड़ी निगरानी रखेंगे। यह भी सुनिश्चित करेंगे पूरी प्रक्रिया स्पष्ट और भरोसेमंद बने ताकि सभी उम्मीदवारों का परीक्षण सही तरीके से हो सके।
Summary:
मध्य प्रदेश में पुलिस भर्ती को लेकर युवाओं में जबरदस्त उत्साह है। 7,500 पदों के लिए 9.76 लाख से अधिक आवेदन मिले हैं। जिनमें कई पढ़े-लिखे उम्मीदवार शामिल हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 6 अक्टूबर तक बढ़ाई गई है। लिखित परीक्षा 30 अक्टूबर से होगी और फिजिकल टेस्ट के बाद नए कांस्टेबल भर्ती किए जाएंगे। यह भर्ती भारत में बढ़ते रोजगार संकट की एक सच्ची तस्वीर को दर्शाता है।
