अब जयपुर भी जल्द ही दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे नेटवर्क से जुड़ेगा। दरअसल बांदीकुई-जयपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर बुधवार को ट्रायल रन शुरू हो गया। यह नया एक्सप्रेसवे दिल्ली और जयपुर को सीधे जोड़ेगा। जयपुर से दिल्ली की यात्रा अब सिर्फ 2.5 से 3 घंटे में पूरी की जा सकेगी। यातायात में बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।

तो आइये जानते हैं, इस एक्सप्रेसवे से जुड़ी कुछ अहम बातें।
Trial Run शुरू, अब जयपुर से दिल्ली का सफर सिर्फ 3 घंटे में
बांदीकुई-जयपुर एक्सप्रेसवे (Bandikui-Jaipur Expressway) पर ट्रायल सुबह 8 बजे शुरू हुआ। अगले दस दिनों तक यात्रियों से कोई टोल नहीं लिया जाएगा। इस दौरान एक्सप्रेसवे की गुणवत्ता की जांच की जाएगी। सभी सुविधाओं का परीक्षण भी किया जा रहा है। ताकि टोल कलेक्शन शुरू होने से पहले कोई कमी रह न जाए।
बुधवार सुबह ट्रायल शुरू होते ही एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक की हलचल दिखने लगी। Manoharpur-Kauthun Highway से गाड़ियों को जोड़ने के लिए खुरी इंटरचेंज को एक्टिव कर दिया गया है। फिलहाल गाड़ियां सीमित रूट से गुजर रही हैं। अधिकारियों के मुताबिक, अगर ट्रायल बिना किसी रुकावट के आगे बढ़ता है, तो एक-दो दिनों में बाकी इंटरचेंज भी चालू कर दिए जाएंगे। इसके बाद ट्रैफिक और बेहतर तरीके से मैनेज किया जा सकेगा।
बता दें कि यह एक्सप्रेसवे दौसा जिले के बांदीकुई से शुरू होकर जयपुर तक फैला है। यह कुल 67 किलोमीटर लंबा और एक्सेस-कंट्रोल्ड रोड है। खास बात यह है कि इसका निर्माण तय समय से पहले पूरा कर लिया गया।
एक घंटे का सफर घटकर रह जाएगा सिर्फ 30 मिनट
बताते चलें की एक्सप्रेसवे पूरी तरह चालू होने के बाद, बांदीकुई से जयपुर का सफर सिर्फ 25–30 मिनट में पूरा होगा। अभी यह दूरी तय करने में एक घंटे से ज्यादा समय लगता है। इससे जयपुर से दिल्ली का कुल यात्रा समय भी कम हो जाएगा। ट्रैफिक से भी राहत मिलेगी।
इस एक्सप्रेसवे की डायरेक्ट कनेक्टिविटी दिल्ली-मुंबई से है। खुरी इंटरचेंज के जरिए इसे मनोहरपुर-कौथुन हाईवे समेत कई अहम रूट्स से जोड़ा गया है। ऐसे में इस कनेक्टिविटी का फायदा गुरुग्राम से बांदीकुई तक सफर करने वालों को भी मिलेगा। यह दूरी घटकर सिर्फ तीन घंटे में तय की जा सकेगी।
टेस्टिंग जारी, प्राइवेट कार के लिए ये है टोल रेट्स
NHAI दौसा इकाई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर बी.एस. जोइया ने बताया कि टोल वसूली की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। जैसे ही सीनियर अधिकारी से मंजूरी मिलेगी, टोल सिस्टम शुरू कर दिया जाएगा। NHAI के अधिकारियों के मुताबिक, बांदीकुई-जयपुर एक्सप्रेसवे की लंबाई 66.91 किलोमीटर है। इसका निर्माण में लगभग ₹1,368 करोड़ बजट का प्रयोग किया गया है।
टेस्टिंग के दौरान, ट्रैक्टर, मोटरसाइकिल और अन्य कुछ व्हीकल को छोड़कर सभी को एक्सप्रेसवे पर चलने की अनुमति दी गई है। सड़क पर किसी भी तरह की रुकावट नहीं होगी।
प्राइवेट कार के लिए प्रस्तावित टोल रेट इस प्रकार हैं-
- जयपुर से बांदीकुई (66.91 किमी) का टोल ₹150 होगा।
- जयपुर से सोहना होते हुए, कुल टोल ₹550 से ₹560 के बीच रहेगा।
- सोहना से गुरुग्राम के छह-लेन हाईवे पर टोल ₹130 निर्धारित किया गया है।
कुल मिलाकर, जयपुर से दिल्ली तक का टोल ₹680 से ₹690 के बीच रहेगा। इस रूट के शुरू होने से यात्रा में लगने वाला समय काफी कम हो सकता है।
Summary:
Bandikui-Jaipur Link Expressway का ट्रायल शुरू हो चुका है। यह नया एक्सप्रेसवे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से जुड़कर जयपुर और दिल्ली के बीच सफर को तेज़ करेगा। एक्सप्रेसवे पूरी तरह से चालू होने पर जयपुर से दिल्ली की यात्रा सिर्फ 2.5 से 3 घंटे में पूरी होगी। यह 67 किलोमीटर लंबा, चार लेन वाला एक्सप्रेसवे ट्रैफिक कम करेगा । प्रस्तावित टोल रेट ₹150 से ₹690 के बीच हैं।
