अगस्त में भारत में Launch होने जा रहे है ये कुछ बेहतरीन Smartphones, यहां देखें List!


Mohul Ghosh

Mohul Ghosh

Aug 05, 2024


भारत में ज्यादातर स्मार्टफोन फेस्टिव सीजन में लॉन्च किए जाते है।अगस्त के महीने में स्वतंत्रता दिवस और रक्षा बंधन जैसे प्रमुख त्योहार मनाए जाते हैं और इस दौरान Amazon और Flipkart जैसे प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर शानदार डील्स देखने को मिलती हैं। 

अगस्त में भारत में Launch होने जा रहे है ये कुछ बेहतरीन Smartphones, यहां देखें List!

अगस्त में इंडियन मार्केट में कई नए स्मार्टफोन (Smart Phones Launching in August 2024) लॉन्च किए जाएंगे, जिनमें फ्लैगशिप Pixel 9, Vivo V40 सीरीज, Motorola Edge 50 और Poco का M6 Plus शामिल हैं। ऐसे में अगर आप भी नए स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो यहां हम आपको ऐसे ही कुछ बेहतरीन फोन के बारे में आपको बताएंगे जो इस माह लॉन्च होने जा रहे हैं। तो आइए एक नजर डालते है इस लिस्ट पर- 

अगस्त 2024 में लॉन्च होने वाले स्मार्ट फ़ोन

1. पिक्सेल 9 सीरीज़ (Pixel 9 Series)

Google ने पुष्टि की है कि Pixel 9 सीरीज़ का अगस्त में ‘मेड फॉर गूगल इवेंट’ में लॉन्च किया जाएगा। यह इवेंट 14 अगस्त 2024 को भारत में आयोजित किया जाएगा। रिपोर्ट्स की माने तो गूगल इस बार अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। इस कंपनी की ओर से आने वाले स्मार्टफोन की सूचि में Pixel 9, Pixel 9 Pro, Pixel 9 Pro XL और Pixel 9 Pro फोल्ड शामिल हैं।

2. पोको M6 प्लस (Poco M6 Plus)

पोको ने घोषणा की है कि वह अपना सबसे लेटेस्ट स्मार्टफोन, पोको M6 प्लस को बजट केंद्रित M सीरीज़ में पेश करेगा। यह फोन हाल ही में लॉन्च हुए Redmi 13 5G का रीब्रांडेड एडिशन होने की संभावना है। 20000 से भी कम कीमत वाला यह फोन 6.79 इंच की  LCD स्क्रीन के साथ आएगा। 

साथ ही इसमें  Qualcomm Snapdragon 4 Gen2, एडवांस्ड एडिशन प्रोसेसर, 108MP कैमरे जैसे बेहतरीन फीचर्स शामिल हैं।

3. मोटोरोला एज 50 (Motorola Edge 50)

मोटोरोला ने हाल ही टेलीकॉम इंडस्ट्री में एक बार फिर से एंट्री मारी है। ऐसे में कंपनी अपने नए डिवाइस Motorola Edge 50 को MIL-810 मिलिट्री सर्टिफिकेशन के साथ 1 अगस्त को Flipkart के जरिए भारत में लॉन्च करेगी। 

4. वीवो V40 सीरीज़ (Vivo V40)

Vivo के अनुसार, इस बार V40 और Vivo V40 Pro को Vivo V40 सीरीज में लॉन्च किया जाएगा। Vivo का यह स्मार्टफोन न सिर्फ 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है बल्कि 5500mAh बैटरी और 6.78-इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है।

5. नथिंग फ़ोन 2a प्लस (Nothing Phone 2a Plus)

नथिंग फोन 2ए प्लस तकनीकी रूप से अगले महीने लॉन्च नहीं हो रहा है, लेकिन यह इस सूची में जगह बनाने के काफी करीब है। हालांकि Nothing Phone 2A Plus को नवीनतम मीडियाटेक 7350 चिपसेट के साथ 31 जुलाई को लॉन्च किया गया है। इस चिपसेट की क्लॉक स्पीड 3.0GHz है और कहा जा रहा है कि यह 2a फोन से 10% तेज है।  

अगस्त में Google Pixel 9 से लेकर Vivo V40 सीरीज़ तक यहां दिए गए कई नए डिवाइस लॉन्च होंगे।


Mohul Ghosh
Mohul Ghosh
  • 155 Posts

Subscribe Now!

Get latest news and views related to startups, tech and business

You Might Also Like

Recent Posts

Related Videos

   

Subscribe Now!

Get latest news and views related to startups, tech and business

who's online